पेटलावद।श्री मद भागवत महापुराण के शुभारंभ अवसर पर ग्राम अजब बोराली में पोथी की पूजन कर ग्रामीणों ने गांव में कलश यात्रा निकाली। पोथी को सिर पर रख कर यजमान और सैकडों कलश लिये महिलाएं कलश यात्रा में चल रही थी। यात्रा में पोथी के साथ कथावाचन भागवत ममृज्ञ पं. पंकज नरेंद्र नंदन दवे भी साथ में चल रहे थे। सात दिवसीय कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें कथावाचक पं. दवे ने भागवत के महात्म पर प्रकाश डालते हुए भागवत को कृष्णमय बताया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भागवत पोथी की पूजन कर कथा का श्रवण किया। कथा की पूर्णाहुति दिनांक 29 मई को होगी।