थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
खवासा चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक ही घर के दो चिराग एक ही साथ बुझ गए.दरअसल दो सगी बहने कुए में गिरने से मौत हो गई, जिसके बाद से ना सिर्फ घर में बल्कि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है इस घटना की जानकारी जैसे ही खवासा पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी अनुसार शनिवार शाम 7:00 बजे सूर्य पिता मथियास 9 वर्ष और रवीना पिता मथियास उम्र 5 वर्ष अपने घर के समीप बने हुए कुएं के आसपास खेल रही थी खेलते खेलते दोनों बहने कुएं में गिर गई और दोनों की मृत्यु हो गई फिलहाल मामले की जांंच की जा रही है