News@ मनीष अरोडा
आलीराजपुर ÷ अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अलीराजपुर पुलिस के द्वारा निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 14 फरवरी 2025 को बखतगढ पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना बखतगढ क्षैत्रान्तर्गत अवैध शराब से भरा वाहन परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना से चौकी छकतला थाना बखतगढ पुलिस को अवगत कराते हुये वाहन की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर चौकी प्रभारी छकतला उप निरीक्षक राहुल चौहान के अधिनस्थ टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बखतगढ थाना क्षेत्रान्तर्गत आनेवाले संपूर्ण मार्गों पर वाहन की धरपकड हेतु घेराबन्दी की कार्यवाही की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम को उमराली रोड गैस गोडाउन के सामने नाकेबंदी की कार्यवाही प्रारंभ की गई, तभी सामनें से पीकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसमें तरबुज भरे हुये दिखाई दे रहे थे, जिसे छकतला पुलिस टीम के द्वारा रोकनें का प्रयास किया गया, तभी वाहन चालक वाहन सहित भागने लगा, पुलिस टीम के पकडनें के प्रयास के दौरान वाहन चालक वाहन छोडकर भाग गया। वाहन में वाहन चालक के साथ एक अन्य साथी था, जिसका नाम पता पूछनें पर जितेन्द्र पिता इंदरसिंह भिण्डें 22 साल ग्राम बामण्टा थाना नानपुर का होना बताया तथा वाहन चालक के बारें में पूछनें पर प्रकाश पिता गुमान बडा उण्डवा थाना अलीराजपुर का होना बताया। वाहन की तलाशी लेनें पर पाया गया कि बडी मात्रा मे तरबुज भरें हुये, थें, तरबुज के नीचे शराब की पेटीयॉं तरबुज की आड लेकर अवैधरूप से परिवहन की जा रही थी, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल से वाहन चालक साथी आरोपी को गिरफतार कर पीकअप वाहन क्रमांक MP 11 ZD1940 मय अवैध शराब के जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 14/2025 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर, प्रकरण अनुसंधान में लिया जाकर अवैध रूप से शराब परिवहन के संबंध में पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी छकतला राहुल चौहान एवं अधीनस्थ टीम के सदस्यों में सउनि नानुराम पटेल, प्रआर वीरेन्द्र बघेल, आर दिनेश, आर सुनिल, आर गोविन्द, आर रमेश, आर जगदीश, विसबल आर राकेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा है।