फेयरवेल पार्टी के नाम पर यातायात नियमों का मजाक उडाने वालों पर पुलिस ने गांधीगिरी करते हुए चालान बनाये .......In the name of farewell party, the police issued challans against those who made fun of traffic rules.

 




News@ हरीश राठोड 

 पेटलावद। सोशल मिडिया की देखा देखी करते हुए एक निजी स्कुल के छात्र - छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी करते हुए स्थानीय मंडी प्रांगण से निजी स्कुल तक वाहनों की रैली निकाली जिसमे अवयस्क छात्र - छात्राए शामिल हुए। रैली में जेसीबी के लोडर पर बैठी बालिकाए, ट्रेक्टर पर बैठे बच्चे और कार की खिड़कियों से खडे हो कर नाचते गाते जुलुस निकाला। जिसको सोशल मिडिया पर वायरल किया गया। जिसका नगर के प्रबुद्धजनो ने विरोध किया।


 पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की ..


पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलने पर पेटलावद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जुलुस मे निकले वाहनों के मालिक व बच्चों के माता पिता को पुलिस थाने बुलाकर गांधी गीरी करते हुए समझाइश दी।सभी वाहनों पर विधिक कार्यवाही की गई। यह पूरी कार्यवाही जिला एसपी श्री पदम् विलोचन शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे तथा एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, सूबेदार धर्मेंद्र पटेल व पुलिस टीम के द्वारा मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इस संबध मे नगर निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया की इस प्रकार बच्चो के द्वारा निकाला गया जान जोखिम में डालकर किया गया कार्य व्यक्तिगत और सामाजिक दृष्टि से गलत है। जिस की सूचना मिलते ही, वाहन मालिकों तथा अभिभावकों को पुष्पहार अर्पित कर, नियमानुसार कार्यवाही की गई और सभी को समझाइश दी गई, स्पष्ट किया कि बच्चे स्वाभाविक रूप से साहसी होते हैं, अतः पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करें, जीवन सुरक्षा के साधन का उपयोग करते हुए साहसिक कार्य करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.