ब्राह्मण समाज पेटलावद का त्री दिवसीय परशुरामजी उत्सव और सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का शुभारंभ।... 2 मई को सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार में शोभायात्रा, बटुकों को संस्कार और आर्शीवाद दिया जायेगा।...

 



 News@हरिश राठौड़

*पेटलावद।* जय -जय परशुराम के जयघोष के साथ नगर में ब्राह्मण समाज पेटलावद द्वारा त्री दिवसीय परशुरामजी महोत्सव और सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिसमें प्रथम दिवस भगवान परशुरामजी की पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

 अक्षय तृतीया के अवसर पर ब्राह्मण समाज के द्वारा स्थानीय निलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान परशुरामजी की तस्वीर का पूजन सभी ने मिलकर की।इस अवसर पर पुरूष और महिलाओं के साथ बच्चों ने भी उत्साह से महाआरती में हिस्सा लिया। सभी समाजजनों और वरिष्ठजनों ने मिलकर भगवान की महाआरती उतारी। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष मनोज जानी ने कहा कि समाज की एकता के लिए हमें एकजुट हो कर कार्य करना होगा। परशुरामजी के बताये मार्ग पर चल कर पूरे विश्व का कल्याण करें और दुष्ट शक्तियों का संहार करें। इस मौके पर समाज के सभी विंग के अध्यक्ष उपस्थित रहे। इसके साथ ही महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। वहीं आगामी दो दिनों की कार्ययोजना भी समाजजनों के द्वारा बनाई गई। जिसमें सभी मंडलों का सहयोग अपेक्षीत किया गया।


 *आगामी कार्यक्रम।* 


त्री दिवसीय उत्सव में 1 मई को हल्दी रस्म के साथ ही शाम को स्थानीय उदय गार्डन में गरबा रास और लोकनृत्य का आयोजन रखा गया है। जहां सभी समाजजनों उपस्थित रहेगें। इसके साथ ही मुख्य समारोह व सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार 2 मई को सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें सुबह हेमाद्री स्नान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके पश्चात सुबह 9 बजे बटुक यात्रा और शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो की नगर के मुख्य मार्गो से निकलेगी। जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रणवानंदजी सरस्वती महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इसके साथ ही बटुक घोडो पर सवार हो कर निकलेगें। वही बेड व ढोल के साथ समाजजन चलेगें। यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। जहां पर यज्ञोपवित के संस्कार होेगें। वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया,इंदौर -2 विधायक रमेश मेंदोला, इंदौर-3 विधायक गोलु शुक्ला और बडनगर विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या उपस्थित रह कर बटुकों को आर्शीवाद देगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.