बी आर सी द्वारा बरवेट, बोलासा, जामली, रायपुरिया संकुल का आकस्मिक निरी क्षण किया गया.....



News@ हरीश राठोड 

पेटलावद।  कलेक्टर नेहा मीना द्वारा वी सी में दिए गए निर्देशानुसार  खण्ड स्त्रोत समन्वय रेखा गिरी द्वारा  ब्लॉक पेटलावद  के संकुल केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जीर्ण शीर्ण भवन वाले स्कूलों को आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, किराये के भवन, पंचायत भवन में शिफ्ट  करवाया गया, पीएस पिपलीपाड़ा, महूडीपाड़ा  को आंगनवाड़ी केंद्र, पीएस आम्बापाड़ा को किराये के भवन, पीठड़ी किचन शेड को अतिरिक्त भवन में,सिंगाड़ फ़लिया कचराखदान को किराये के भवन में शिफ्ट करवाया गया।MDM की गुणवत्ता को जाँचा गया और मीनू अनुसार भोजन देने, भोजन सेम्पल रखने, समस्त रिकार्ड, माता पंजी बनाने हेतु संस्था प्रभारी और समूह के अध्यक्ष, सचिव को निर्देश दिए गए।शाला का रिकॉर्ड, शिक्षक की उपस्थिति पंजी,पालक सम्पर्क पंजी, स्कूलों की साफ सफाई,  पीने के पानी  की स्वच्छता रखने हेतु भी निर्देश दिए।

 शिक्षकों को समय पर शाला में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया तथा बिना  पूर्व सूचना, अवकाश स्वीकृति के बिना कोई भी शाला में अनुपस्थित न  रहें, बारिश में बच्चों का विशेष ध्यान  रखा जावे। 


 बालिका छात्रावास बोलासा का निरीक्षण किया गया। 


 अधीक्षािका को  निर्देशित किया गया कि बच्चों के उपस्थित बढ़ाये, साफ-सफाई का ध्यान रखें और मीनू अनुसार बच्चों को भोजन देवें, समस्त पंजीयो का संधारण करें. निरिक्षण के दौरान 26 बालिकाएं उपस्थित मिली। आवागमन और आगंतुक  पंजी का संधारण करने हेतु कहा गया, बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं बालिकाओं के आईडी कार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिए, भंडारण कक्ष की साफ सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य,जन शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.