थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
मेघनगर शासन के निर्देशानुसार पेट्रोल पम्प पर मिलने वाले फ्यूल का चेकलिस्ट के माध्यम से जाँच किये जाने हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा राजस्व विभाग, नाप तौल निरीक्षण एवं आपूर्ति अधिकारी के संयुक्त दल का गठन किया गया सम्पूर्ण जिले में संयुक्त दल के माध्यम से विभिन्न पेट्रोल पम्पो पर वॉटर डिप, स्टॉक, घनत्व एवं चेकलिस्ट के अन्य मापदंडों के तहत जाँच कर कार्यवाही की जा रही है। मेघनगर रोड़ स्थित नेशनल पेट्रोलियम पेट्रोल पंप में तीन टैंक में पानी पाए जाने पर टैंक से संलग्न नोजल को तहसीलदार के नेतृत्व में संयुक्त दल द्वारा सील किया गया।