थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला के नेतृत्व में झाबुआ पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे नवाचार जिले की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं इसी तारतम्य में पुलिस थाना द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेरा थाना वन अभियान के अंतर्गत थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया थाना प्रभारी अशोक कनेश ने अपने स्टाफ, परिवार और समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि नगरवासियों के साथ कई पौधों को लगाया इस अवसर पर युवा नेता संजय भाबर ने कहा के पेड़ पौधे हमें फल छाया और ऑक्सीजन देते हैं भाबर ने आम जन मानस से इस अभियान के तहत हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करने की अपील की गई है इस अवसर पर थांदला एसडीएम तरुण जैन एसडीओपी थाना प्रभारी अशोक कनेश नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा पार्षद भूमिका सोनी पार्षद धापू वसुनिया सहीत क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मीडियाकर्मी गणमानिया नागरिक तथा समस्त पुलिस स्टाफ सम्मिलित हुआ