पेटलावद। शासकीय सेवा में बेदाग अपना जीवन काल निकालना सबसे बडी उपलब्धी है। अटकान बाबू ने अपना कार्यकाल ईमानदारी से सभी शिक्षकों को सहयोग कर पूर्ण किया। 39 वर्ष की सेवा में पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना उपलब्धी है। उक्त बात बीईओ देवेंद्र ओझा ने कहीं। वे विकासखंड शिक्षा कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक रामचंद्र अटकान चौधरी ने 39 वर्ष की शासकीय सेवा को समर्पित कर 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ती होने पर कहीं।
श्री अटकान की सेवानिवृत्ती पर विभाग के कर्मचारियों ने सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी। इस मौके पर श्री अटकान के परिजन और कर्मचारियों ने उन्हें बग्घी में बिठा कर जूलुस के रूप में ढोल ढमाकों और आतीशबाजी के साथ उनके घर तक छोड कर आये।
इस मौके पर श्री अटकान ने कहां की मेरे सेवाकाल में अधिकारियों और मेरे सहयोगी कर्मचारियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया। जिससे मै अपना सेवाकाल एक परिवार के रूप में पूर्ण किया। सभी के प्रति में आभार प्रदर्शन करता हूॅ। इस मौके पर प्राचार्य योगेश प्रसाद,गोपाल काग सहित लिपिकीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।