डॉक्टर डे : रोटरी क्लब न्यू ने नगर के सभी चिकित्सकों का सम्मान किया....

 


News@हरिश राठौड़

पेटलावद। डॉक्टर्स डे पर सलाम उन फरिश्तों को, जो हर दिन ज़िंदगी बचाने की जंग लड़ते हैं। जो बिना थके, बिना रुके, अपने फर्ज़ को निभाते है  ऐसे डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य तंत्र की असली रीढ़ हैं।

यह बात रोटरी क्लब न्यू के नवनियुक्त अध्यक्ष पदम मेहता ने कही। रोटरी क्लब न्यू ने इस अवसर पर  सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।


रोटरी क्लब न्यू पेटलावद  द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सीबीएमओ डॉ एम.एल चोपड़ा, डॉ जी.एस. चोयल, डॉ उर्मिला चोयल, डॉ अखिलेश सोराड़ा, डॉ नरसिंह डाबी, डॉ कमलेश भगोरा, डॉ देवेंद्र, डॉ पंकज पाटीदार, डॉ अंतिम सोलंकी आदि डॉक्टर्स का सम्मान किया गया।

इसके बाद  रोटरी क्लब ने नगर के चोयल हॉस्पिटल, सुमन हॉस्पिटल, अग्रवाल हॉस्पिटल, मां हॉस्पिटल सहित अन्य क्लीनिक पर पहुंचकर डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। जहां वरिष्ठ डॉ एस.के. महाजन, वरिष्ठ डॉ जे.के. गुप्ता, डॉ पवन गुप्ता, डॉ शिवानी अग्रवाल, डॉ मासूम तलेसरा, डॉ जीतू सैनी, डॉ हितेश नायक, डॉ अक्षय अखाड़े, डॉ रूपल बोरा, डॉ शैल मेहरोत्रा आदि डॉक्टरो का सम्मान किया गया।


पौधारोपण भी किया

साथ ही रोटरी क्लब द्वारा प्रधानमंत्रीजी  द्वारा चलाए जा रहे अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के तारतम्य में सिविल हॉस्पिटल व फूटा मंदिर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब न्यू के वर्ष 2025- 26 हेतु नवनियुक्त अध्यक्ष पदम कुमार मेहता, सचिव डॉ अल्पित गांधी, राजेश पाटीदार, संजय मेहता, दीपक चाणोदिया, मयंक मोदी, नयन भंडारी, रवि मेहता, रोहित कटकानी, संजय बरबेटा, संजय पी लोढ़ा, वीरेंद्र चौहान, राहुल मंडलोई, निलेश मेहता आदि सदस्य मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन डॉ अल्पित गांधी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.