News@ हरिश राठौड़
पेटलावद। नगर मे भेरू चौक मे गुरुवार को सुबह एक मोरनी को करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।मोर को करंट लगने के बाद समाजसेवी दीपक राठौड़ और रहवासीयों ने मिलकर उसे वन विभाग मे ले गये। जहाँ पर चिकित्सको ने मोरनी कई जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.नगर मे कई बार इस प्रकार कई घटना होती रहती है। लेकिन प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी की सुरक्षा के लिये कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसके लिये नगरवासियो ने मांग कई है कई मोरो की सुरक्षा के लिये उचित प्रयास कर योजना बनानी चाहिए।