शेख ने इमाम हुसैन की याद में हलीम लंगर बनाया ...





थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट

थांदला हर साल की तरह इस साल भी चांद की 7 तारीख को  हाजी पत्रकार कादर शेख ने ईमाम हुसैन की याद में हलीम लंगर व छबील शरबत बनाया गया फातिहा लगाई गई हाजी कादर शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी ईमाम हुसैन की याद में हलीम लंगर व छबील यानी शरबत बनाया गया एवं ईमाम हुसैन की नियाज लगाकर लोगों को बैठाकर खिलाया गया इस अवसर पर मौलाना इस्माइल कादरी साहब ने देश में अमन चैन व भाईचारे व कोरोना जैसी बीमारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी गई इस दौरान हाजी पत्रकार कादर शेख शेहजाद शेख रहुप शेख रफीक शेख साजीद शेख वसीम शेख करीम शेख इरफान शेख पत्रकार इमरान खान जहुर शेख रुहुल्ला खान आशु शेख अयान शेख सहित आशिके  हुसैन ने शिरकत की सभी कार्यकर्ताओं द्वारा कड़ी मेहनत से हलीम लंगर बनाने सहरानीय सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.