50 यात्रीयों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना। ...



 पेटलावद।  अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। क्षेत्र से भी सैकडों श्रद्वालु अमरनाथ यात्रा के लिए प्रतिदिन जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को पेटलावद नगर से 50 श्रद्वालुओं का एक जत्था बस के द्वारा अमरनाथ के लिए निकला।

यात्रा पर जा रहे श्रद्वालुओं को नगर के वरिष्ठजनों,सामाजिक कार्यकर्ताओं और परिवारजनों ने पुष्पहार पहनाकर उनका सम्मान कर यात्रा के लिए विदाई दी।

इस मौके पर श्रद्वालुओं ने बम बम बोले के जयकारों से माहौल के धर्ममय कर दिया। 50 यात्रीयों के दल को लेकर बस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के साथ साथ अमरनाथ और वैष्णोंदेवी मां के दर्शन भी करवाये जायेगें। यात्रा 15 दिन की रहेगी। यात्रा में मोहन लाल राठौड, हिरालाल राठौड,गोविंद राठौड, बद्रीलाल राठौड, बंटी राठौड आदि श्रद्वालु जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.