पेटलावद - हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के समापन पर पेटलावद नगर में रविवार सुबह से जुलूस निकाला गया इस जुलूस में अखाड़े के साथ ताजिये दुलदुल भी शामिल हुए मोहर्रम के इस जुलूस में मुस्लिम धर्मो के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की इस्लामी साल का पहला महीना मोहर्रम की 1 तारीख से शुरू हुए इस पर्व का 10 तारीख मोहर्रम को समापन हुआ हिंदू समाज के लोगों ने भी मन्नते उतरी और मौला हुसैन का आशीर्वाद लिया एवं सभी मोहर्रम पर पहुंचकर मोहर्रम बनाने वालों का हौसला अफजाई बढ़ाया
युवाओं ने अखाड़ों में दिखाए करतब
मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने अपने करतब दिखाए जुलूस शहर के अलग-अलग क्षेत्र से निकला गया मन्नत धारीयो ने भी मन्नते उतारी हिंदू मुस्लिम एकता की भी पेटलावद नगर में मिसाल देखने को मिली रात्रि में ताजिया और दुलदुल का करबला में विसर्जन किया गया