धार शहर में आजकल बिजली चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना धार शहर में भी देखने में आई है। जिसमें इंदौर अहमदाबाद फोरलेन के पास स्थित श्री गणेश पेट्रोल पंप के पास *श्रीमती लीला देवी मकवाना* के परिसर पर (किंग कार बाजार इत्यादि पर) बिजली चोरी की जांच करने गई महिला अधिकारी की टीम पर लीला देवी के *पुत्र लक्की उर्फ सतीश मकवाना ने अपने साथी मनीष मकवाना,विकास डोडिया* और अन्य 4- 5 लोगो के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। सभी आरोपियों ने मौके पर मीटर रीडर अलकेश परमार के साथ गाली गलौज करते हाथपाई करते हुए जमकर मारपीट की गई। आरोपियों में से एक *विकास डोडिया MPEB की विजिलेंस टीम का सदस्य बतलाया गया है* और इसी के द्वारा जांच टीम को बिजली चोरी की जांच नहीं करने ओर पंचनामा नहीं बनाने का दबाव बनाया गया। जब टीम जांच की कार्यवाही कर रही थी इसी बीच विकाश ने अपने साथियों को उकसाकर अलकेश परमार व अन्य पर हमला करवाया गया। *वीडियो में मनीष मकवाना खुद को पूर्व में भी MPEB के अधिकारियों के साथ मारपीट में शामिल होना बतलाकर अलकेश व अन्य से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है*। सभी आरोपी नौगांव के निवासी बतलाए गए है । सभी पूर्व में भी बिजली चोरी में शामिल रहे है। इस घटना के बाद से MPEB के कर्मचारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। विभाग के द्वारा भी कर्मचारियों से मारपीट करने ओर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले इन आरोपियों के खिलाफ FIR करने की कार्यवाही की जा रही है।कर्मचारियों ने पुलिस- प्रशासन के द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होने पर काम बंद कर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।