भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचक नामावली के त्रुटि रहित बनाने के निर्देशों के अंतर्गत थांदला में बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित..........





थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

बीएलओ प्रशिक्षण एकलव्य आवासीय विद्यालय अगराल (थांदला) में कक्ष क्र. 01(मतदान केंद्र 01 से 50) एवं कक्ष क्र. 02 (मतदान केंद्र 51 से 100) में बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें अनुविभागीय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी थांदला श्री तरुण जैन द्वारा समस्त बीएलओ को प्रशिक्षण सही प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया भारत निर्वाचन आयोग के ईमेल 17 जून 2025 द्वारा निर्वाचक नामावली के त्रुटि रहित बनाने के निर्देशों के अंतर्गत बीएलओ के क्षमता विकास हेतु सभी बूथ लेवल ऑफिसरों को प्रशिक्षित किया जाना है। ताकि बीएलओ विधिक प्रावधानों निर्वाचक नामावली की जानकारी का सत्यापन करना मृत/स्थानान्तरित/दोहरी प्रविष्टि की जानकारी तथा राजनेतिक दलों के प्रतिनिधि, बूथ लेवल ऐजेन्ट से समन्यवय, फार्मो बीएलओ एप्प आदि के संबंध में बारिकियों से भलि भांति अवगत हो सके प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार मेघनगर, बीईओ थांदला, बीईओ मेघनगर, बीआरसी मेघनगर, प्राचार्य उ. मा. वि. परवलिया, प्राचार्य ई एम आर एस अगराल एवं समस्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.