नशा मुक्ति जनजागृति अभियान के तहत निकली रैली ....


कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट 


कट्ठीवाड़ा। नशा मुक्ति अभियान के तहत आज कट्ठीवाड़ा में थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में रैली निकली गयीं। जिसमे कि स्कूली बच्चों, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस स्टॉफ ने नगरवासियो से नशे से दूर रहने कि अपील करी। श्री सोलंकी से बताया कि अभियान का उद्देश्य मुख्यतः किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें इस लत से दूर रखना तथा जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है। इस अभियन के द्वारा समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुँचाया जाएगा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करता है, और इससे दूरी रखना नितांत आवश्यक है। यह अभियान स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों तथा डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागृति फैलाने का कार्य करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.