झाबुआ से राज मेड़ा की रिपोर्ट
पेटलावद ।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपराधियों पर अंकुश कसने के लिए अपराध मुक्त प्रदेस बनाने के जहां राजस्व एवं पुलिस विभाग को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं ।
बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम.....
इसी क्रम में पेटलावद क्षेत्र में जिलेटिन एवं डेटोनेटर को नगर के बीच नगर के बीचो बीच रखकर बड़े हादसे को अंजाम देने की तैयारी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ जहां पूर्व में पेटलावद पुलिस और राजस्व विभाग के संयुक्त दल के द्वारा कार्रवाई करते हुए नगर के बीचो बीच से रखे हुए डेटोनेटर और जिलेटिन को जप्त करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था ।
वही राजस्व विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज डेटोनेटर सप्लाई के एक अपराधी के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है।
बड़ा अपराधीक मामला हुआ था दर्ज....
उल्लेखनीय है कि गत 12 मार्च को पेटलावद के कुम्हार मोहल्ला स्थित एक व्यक्ति के घर से राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध डेटोनेटर एवं जिलेटिन की छड़े बरामद की गई थी और उस समय पेटलावद पुलिस के द्वारा कुम्हार मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद मंसूरी एवं दुल्लाखेड़ी निवासी गोबा पिता नाथू मेडा के खिलाफ विभिन्न भादवि की धाराओ में आपराधिक मुकदमा दर्ज करते हुए अवैध जिलेटिन की छड़ों के भंडारण एवं संग्रहण को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई थी और पूरे मामले में दोनों को खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया गया था जहां से वे अभी भी जेल में है।
एक आरोपी को अवेद्ध अतिक्रमण पूर्व में टूट चुका है....
इसी दौरान जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत एवं तहसीलदार के द्वारा दिनांक 16 मार्च 2022 को आरोपी अब्दुल हमीद मंसूरी के वार्ड क्रमांक 06 में बने हुए अवैध मकान के अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी ।
दूसरे आरोपी के अतिक्रमण पर चली जेसीबी.....
वही बुधवार को दूसरे आरोपी दुलाखेड़ी निवासी गोबा पिता नाथू मेडा के ग्राम दुलाखेड़ी स्थित सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करके बनाए गए मकान पर को चिन्हित करते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम शिशिर गेमावत के द्वरा तहसीलदार एवं राजस्व विभाग की टीम बनाकर मोके पर अमला पहुंचा और बनाए गए अवैध मकान एवं अतिक्रमण को बुलडोजर जेसीबी के माध्यम से जमींदोज करते हुए तोड़ दिया गया है।
हो चुका है बड़ा हादसा....
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में 12 सितंबर को इसी प्रकार से नगर के बीच अवैध तरीके से रखे गए जिलेटिन डेटोनेटर से ब्लास्ट हुआ था जिसमें लगभग 78 लोगो का निधन हो गया था और कई लोग घायल हो गए थे । इस हादसे को लेकर प्रदेश एवं केंद्र स्तर तक का काफी हंगामा खड़ा हुआ था और उस समय तत्कालीन प्रशासन एवं सरकार को काफी खरी-खोटी भी आमजन के द्वारा सुनाई गई थी ओर तत्कालीन अधिकारीयो पर गेर जिम्मेदारी के आरोप भी लगे थे।
सजग आईएएस ने टाला हादसा....
लेकिन इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर झाबुआ जिले के दोनो आईएएस अधिकारीयो जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत की सूझबूझ व सजगता से क्षेत्र में इस बड़ा हादसा होते हुए टला है और 12 मार्च को जिलेटिन की छड़ों को रखने के लिए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
प्रशासन की हो रही तारीफ....
इसी मामले में आरोपियों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जिले एवं अनुभाग के अधिकारियों के द्वारा पेटलावद क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जिसकी पूरे क्षेत्र में लोगों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है और प्रशासनिक अधिकारियों की संजीदगी ओर सजगता पूरे क्षेत्र आमजन के द्वरा सराहना की जारही है ।