वाट्सअप पर भेजा तीन तलाक का नोटिस, पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज...

 

पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद   में तीन तलाक का मामला सामने आया था, इसमें पति द्वारा वाटसअप के माध्यम से पीड़िता के मोबाइल पर तीन तलाक का नोटिस भेजा। जब पीड़िता ने उस मेसेज को खोला तो उसके पैरो तले जमीन खिसंक गई। इसके बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची। जहां उसने इंदौर के रहने वाले उसके पति अब्दुल अहमद पिता अब्दुल रऊफ शेख, जेठ अब्दुल समद और उसकी जेठानी शाइन शेख के विरुद्ध आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन  2 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। टीआई सुरेंद्र गाडरिया ने बताया पीड़िता के साथ पूरी तरह से न्याय होगा। हमने पीड़िता के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ धारा 498 A, 323, 506 आईपीसी व 3/4 मुस्लिम महिला पर संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.