थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला। ग्रामीण अंचल में शिक्षा व जागृति के आभाव के कारण ग्रामीणों को अनेक बीमारियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे निजात दिलाने कमला डामोर के प्रयासों से भारत सरकार के उपक्रम को बढ़ावा देते हुए एनजीओ एनआईसीटी द्वारा संचालित मेडी सेवा केंद्र का आज थांदला रोड़ पर शुभारम्भ किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के प्रमोटर विलास कामठे व राकेश पटेल ने बताया कि अंचल के ग्रामीणों को अब इस केंद्र पर न्यूनतम शुल्क पर ऑन लाइन चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। अंचल के ग्रामीण अब अपनी बीमारी के अनुसार संस्था से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर ईलाज करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें मेडिक्लेम व आयुष्मान सुविधा भी दी जाएगी। थांदला रोड़ केंद्र संचालिका कमला डामोर ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में दिक्कत आती थी व वे कहाँ जाए यह भी समस्या रहती थी जिसमें मेडी सेवा चिकित्सा सेवा केंद्र बहुत उपयोगी होगा अब हर मरीज देश के बड़े शहरों के डॉक्टरों से सीधा संवाद कर सकेगा। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक कुस्तवार व डॉ. अवनी शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित पर परामर्श दिया।