उत्कृष्ट कार्यो के लिए एसडीएम गेमावत हुए प्रभारी मंत्री के हाथों सममानित....छोटे से कार्यकाल की कई बड़ी उपलब्धिया है इनके नाम , मिल रही बधाईयां.....



पेटलावद से हरिश राठौड़ / मनोज पुरोहित की रिपोर्ट

पेटलावद । पेटलावद के एसडीएम ओर आईएएस शिशिर गेमावत की क्षेत्र में पदस्थ हुए 02 वर्षो  का समय पूरा होने जारहा है।

 कई उपलब्धिया रही है इनके कार्यकाल में...

 पिछले 02 वर्षों में एसडीएम गेमावत ने पेटलावद क्षेत्र में अपने कामकाज से प्रभावी छाप छोड़ी है ।  इन्होंने पदभार ग्रहण करते ही जिले में अनाज की कालाबाजारी करने वाले माफियाओं पर  प्रभावी कार्यवाही कीथी जो न सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी थी। इसके राजस्व खसरे के शाशन के शुद्धिकरण अभियान में भी उत्क्रष्ट कार्य करते हुए एसडीएम गेमावत ने रिकॉर्ड को अपडेट करने में सराहनीय  मोनिटरिंग की थी । वहीं  एसडीएम गेमावत के  नेत्रत्व में केंद्र सरकार की किसान हितेषी महत्वपूर्ण योजना  पीएम किसान योजना के तहत शाशन की  इस योजना में कम समय मे बेहतरीन कार्य करते हुए पूरे प्रदेश में सबसे पहले ओर सबसे तेज काम किया था जिससे क्षेत्र के किसानो को काफी लाभ हुआ ।

कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में कम संसाधनों के साथ काम करना है, या वेक्सिनेशन  लगवाने मे पूरे जिले में प्रथम रिकार्ड बनाने के साथ ही बल्कि आदिवासी अंचल के सभी जिलों में पेटलावद ब्लॉक  राज्य स्तर तक प्रथम रहा है।  ला एन्ड ऑर्डर कि स्थिती को सही तरीके से निपटने के अलावा , जनकल्याण की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वित करना हो या पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के अलावा जनता कि शिकायत का त्वरित हल निकालने के अलावा नगर में गत दिनों जिलेटिन की छड़ो को रखने वालों पर त्वरित कार्यवाही के अलावा , मटन मार्केट को शिफ्ट कराने के साथ गत दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उमीद से ज्यादा मतदान करवाने  सहित कलेक्टर सोमेश मिश्रा के नेतृत्व में एसडीएम गेमावत ने अनुभाग के  राशन माफियाओं ओर शराब माफियाओ पर भी सख्त कार्यवाही की गई । इसके अलावा इनके ओर तहसीलदार जगदीश वर्मा के  द्वरा बनाये गए  प्रपोजल को ही  शाशन से  मंजूर कर लिया ही जिसके चलते  जल्द ही पेटलावद में नवीन अनुविभागीय कार्यालय भवन भी बनने की तैयारी हो रही है ।  इस तरह   एसडीएम  शिशिर गेमावत के छोटे से कार्यकाल की ओर भी ऐसी  कई कार्य है जो उनके कार्यकाल की उपलब्धियो के रुप मे गिने जाने जाएंगे।

हुये समानित....

 ओर  एसडीएम गेमावत की इन्ही उत्क्रष्ट कार्यो के चलते जिला मुख्यालय पर आयोजित 75 वा आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व शिशिर गेमावत को पेटलावद अनुभाग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मध्यप्रदेश शासन में मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रशस्ति प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है ।

इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसपी अरविंद तिवारी आदि उपस्थित थे।


मिल रही बधाई

एसडीएम गेमावत के समानित होने पर पूरे अनुभाग ओर जिलेवासियों ने शुभकामनाये ओर बधाई दी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.