पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद ।छोटे से वार्ड में जनता की सेवा ओर वार्ड के सम्पूर्ण विकास का उद्देश्य लेकर वार्ड नंबर 02 में पिछले 10 वर्षों से प्रकाश मुलेवा ओर उनकी धर्मपत्नी रचना मुलेवा वार्डवासियों सहित नगरवासियों के बीच खासे लोकप्रिय है। ओर इनकी मिलनसारिता मृदुल व्यवहार और हर लिहाज से योग्यता की कसौटी पर आंकने के बाद ओर जनता के बीच हुए सर्वे के बाद फिर से तीसरी बार भाजपा ने रचना प्रकाश मुलेवा को टिकिट देकर भरोसा जताया है ।
वार्ड मे रहे सदैव एक्टिव की सेवा
अपने वार्ड के प्रति सेवा के भाव से कॉम करने ओर भीषण जल संकट के दौरान निजी तौर पर वार्डवासियों के लिये पेयजल की व्यवस्था करने के अलावा, सफाई और अन्य मुद्ददो पर खरे उतरने के अलावा कोरोना काल मे किए गए सेवाकार्यो के आधार पर फिर से जनता के वोट का आशीर्वाद मांग रही रचना मुलेवा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
लेकिन सामाजिक समीकरणों के आधार बनाकर इनकीं टककर समाज के ही निर्दलिय से है।
विकास का रोडमेप घोषणा पत्र जारी....
रचना प्रकाश मुलेवा के समर्थन में पूर्व राज्यमंत्री ओर भाजपा के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को वार्ड में जनसम्पर्क किया और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। वार्ड के विकास का रोडमेप तैयार करते हुए भविष्य में किये जाने वाले कार्यो को लेकर घोषणा पत्र भी जारी किया गया।