चल दिये जो सँग मेरे हर कदम को नमन है, जोड़ना मकसद है मेरा चाहे संगठन हो या वतन.... घरेलू वार्ड छोड़ दूसरे वार्ड में किस्मत आजमा रहे रॉकेश मांडोत है युवाओं की पसंद.....


पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद।  भाजपा में स्व अटलबिहारी वाजपेयी ओर कांग्रेस में इंदिरा गांधी के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ऐसी शख्सियत रहे है जो घरेलू सीट के अलावा उन्हें किसी सीट पर खड़ा कर दो  वे विजयी ही होते है।

मिलनसार व्यक्तित्व, राजनीतिक रशुख....

नगर परिषद का सबसे छोटे वार्ड में शुमार वार्ड नं 09 पर इस बार राजनीतिक पण्डितो की निगाहें लगी हुई है ।

 भाजपा की परंपरागत सीट पर इस बार भाजपा ने नगर के लोकप्रिय ओर युवाओं के आयकॉन के रूप में प्रख्यात व्यापारी ओर समाजसेवी राकेश मांडोत को टिकिट देकर मैदान में उतारा है।  उल्लेखनीय है कि रॉकेश मांडोत की ऊपर लेवल पर मजबूत पोलिटिकल पकड़ है।

    अपनी घरेलू सीट वार्ड 05 को  छोड़कर वार्ड 09 में अपना भाग्य आजमा रहे मांडोत का मुकाबला निर्दलिय से ही है। कड़े मुकाबले के बीच अपनी मिलनसारिता को आधार बनाकर  जनता से वोट की अपील कर रहे राकेश मांडोत को जनता का काफ़ि समर्थन मिल रहा है ।हालांकि इस वार्ड में मुकाबला काटे का हो चला है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.