मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में पटाखा भंडारण एवं विस्फोटक भंडारण घरेलू गैस गोदाम की चेकिंग.... पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन....

 


News हरिश राठौड़

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन मेंझाबुआ जिले में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा

 पटाखा व्यापारियों विस्फोटक पदार्थ गोदाम घरेलू गैस गोदाम ज्वलनशील पदार्थ एवं भंडारण के स्थान पर सघन एवं संवेदनशीलता के साथ चेकिंग की गई

 एसडीम महोदय एवं तहसीलदार महोदय के साथ संयुक्त थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा गैस गोदाम ज्वलनशील भंडारण पदार्थ एवं पटाखा व्यापारियों की दुकानों पर संयुक्त चेकिंग कर निरीक्षण किया गया घरेलू गैस गोदाम को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया


     *चौकी बामनिया क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान राजस्व टीम पेटलावद द्वारा पंचनामा बनाया गया*


*चौकी अंतर्वेलिया थाना कल्याणपुरा में त्रिवेणी एक्सप्लोसिव माइनिंग वर्क्स गोदाम में चेकिंग के बाद चारों तरफ बाउंड्री वॉल ना होने से गोदाम मालिक को नोटिस देकर समझ दी गई सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए गोदान की चारों तरफ वॉल बाउंड्री बनाकर गोदाम सुरक्षित रखें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी*


      *थाना कोतवाली क्षेत्र में पटाखा व्यापारी अनिल पिता छगनलाल कटकानी उम्र 52 साल निवासी रोहिडास मार्ग से  31,020 रुपए के अवैध पटाखे जप्त कर अपराध कायम किया गया*


 झाबुआ जिले में समस्त पटाखा दुकानों पर  भ्रमण कर सघन  संवेदनशीलता के साथ निरीक्षण किया गया 

 जिले में   71  पटाखा दुकान 

.   घरेलू गैस   08

गोदाम ज्वलनशील भंडारण मीनिंग खदान के स्थान 03 चेक किए गए  

 

 सभी घरेलू गैस गोदाम मालिकों संचालकों मैनेजर पटाखा दुकानदारों को आवश्यक जानकारी दी गई


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.