बरवेट- नगर के वयोवृध्द शम्भूलाल प्रजापत का शनिवार
को निधन हो गया उनकी आयु 103 वर्ष थी। रविवार को स्व. शंभूलाल प्रजापत का अंतिम संस्कार स्थानीय मुतिधाम पर किया गया। इससे पूर्व पूरे नगर में बैंडबाओं और आतिशबाजी के साथ डील निकाली गई। अंतिम यात्रा में एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए। स्थानीय मुक्तिधाम पर नके तीनो पुत्र प्रहलाद, दशरथ ओर जगदीश प्रजापत ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के पक्षात शोक सभा का जायोजन किया गया। जिसमें समाजजनों, नगर के वरिष्ठ नागरिको एव पत्रकार संघ की और से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
113 वां की आयु में भी पूर्णत स्वस्थ रहे...
स्व. शंभूलाल प्रजापत के छोटे पुत्र जगदीश प्रजापत ने बताया कि, 103 वर्ष की आयु के बाद भी पिता श्री पूर्णतः स्वस्थ थे और उनके नित्य कार्य उनके स्वयं के द्वारा बिना किसी के सहयोग के कर लिए जाते थे। उनके आदर्शों के चलते ही आज के समय में जहा परिवार छोटे-छोटे रूप में बट गए लेकिन उनका पूरा परिवार सयुक्त रूप से राहता है। जो पूरे क्षेत्र में में मिसाल है।
 


 
 
 
 
 
