News@हरिश राठौड़
पेटलावद। नगर परिषद पेटलावद सीएमओ श्री आशा जितेंद्र भंडारी के द्वारा नगर में बारिश की आहट के पूर्व ही नगर में नालो एवं नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है ताकि आने वाले समय में जनता को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
*बारिश के पूर्व नालों की सफाई*
पेटलावद नगर परिषद सीएमओ आशा जितेंद्र भंडारी के द्वारा सजकता दिखाते हुए नालो एवं नालियों की सफाई का कार्य शुरू करने से बारिश के दिनों में कई बार नालों के चौक होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है जो नालों कि समय पर सफाई होने से बारिश में नालों के चौक होने से आने वाली समस्या से आम जनता को राहत मिलेगी।
*नालो पर अतिक्रमण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है*
पेटलावद नगर परिषद सीएमओ श्री आशा जितेंद्र भंडारी को नगर के प्रमुख नाले जिसको भग्या खाली के नाम से भी जाना जाता है इस नाले की चौड़ाई तो राजस्व प्रशासनिक रिकॉर्ड में लगभग 16 फीट तक है लेकिन वर्तमान में देखा जाए तो इस नाले की चौड़ाई कहीं 10 फीट तो कहीं 12 फीट तक ही सीमित हो चुकी है कुछ भूमाफियाओं के द्वारा लगातार नाले पर अतिक्रमण कर कॉलोनी काटने एवं मकान बनाने के कारण नाले का अस्तित्व खतरे में लगने लगा है। इस और भी नगर पंचायत अधिकारी को ध्यान देकर भूमाफियाओं के खिलाफ करवाई करना चाहिए ताकि बारिश के समय में आम जनता के घरों में बारिश का पानी नहीं घुसे एवं आम जनता को बारिश के समय में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
*भू माफिया प्रशासन पर भारी*
कुछ भु माफियाओं के द्वारा प्रशासन को गुमराह कर अवैध तरीके से पुल निर्माण कर बिना ( रेरा ) भू अभिलेख की शाखा की परमिशन लिए बिना एवं शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर कॉलोनी काट समाजसेवी का चोला ओढ़ कर प्रशासन को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान कर रहे हैं।