मेरे दिए एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होगा - पत्रकार इमरान खान..... मतदाताओं में मतदान को लेकर दिखा भारी उत्साह....

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 


थांदला। रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र के महायज्ञ में शामिल होने मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के समय को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर व थांदला के आसपास ग्रामीण अंचलों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जमा होने लगी जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने लाइन लगवाकर शांति पूर्ण तरीके से मतदान करवाया। मतदान में महिलाओं व बुजुर्ग में खासा उत्साह दिखाई दिया तो पहली बार वोट करने आये युवाओं के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। सीनियर सिटीजन बुजुर्गों के लिए मतदान केन्द्रों पर अलग से व्यवस्था की गई जिसमें कुछ मतदाता ने व्हील चेयर की मदद से मतदान किया। इधर प्रत्याशी कान्तिलाल भूरिया, केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, पूर्व सासंद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने भी अपने गृह क्षेत्र में तो झाबुआ जिले निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नेहा मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने अपने मत का उपयोग करते हुए तमाम मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर अपने परिवार संग कन्या परिसर में बूथ क्रमांक 82 पर मतदान करने पहुँचे। इस दौरान उन्होंनें कहा कि मेरा एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा यह जज़्बा सभी मतदाताओं में होना चाहिए। उन्होंनें कहा जब हम देश के नागरिक है व हमें संविधान ने अपनी मर्जी से सत्ता चुनने व उसे नोटा के रूप में नजर अंदाज करने का अवसर दिया है तो क्यों न हम अपने मत का सदुपयोग करें। नाहर ने कहा जब हम देश की अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनते है, जब हम देश की हर सुविधाओं को लेने में नही हिवहकिचाते है तो फिर वोट करने में भी बेरुखी नही दिखानी चाहिए। निर्वाचन आयोग के वोट कैम्पेनिग चलाये जाने पर जिला कलेक्टर का व ज़िलें में बेहतर पुलिस प्रबंधन के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हुए उन्होंनें जनता से राष्ट्रीहित व लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ विधानसभा में 48.33% थांदला विधानसभा में 53.39% तो पेटलावद विधानसभा में 52.76% इस तरह झाबुआ जिले का कुल 51.35% औसत मतदान होने के समाचार मिलें है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.