मल्टीपल से लेकर डिस्ट्रिक्ट तक सर्वश्रेष्ठ क्लब का सम्मान लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर को।....कलेक्टर ने अस्थाई लायंस जल मंदिर की प्रशंसा कर बधाई दी....

 *



News@हरिश राठौड़

 *पेटलावद।* लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर की पीड़ित मानवता की वास्तविक सेवा का प्रतिफल डिस्ट्रिक्ट और मल्टीपल अवार्ड सेरेमनी में देखने को मिला जहां पर लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर को मल्टीपल यानी मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ क्लब के रूप में सम्मानीत किया गया। जिसमें क्लब के बाल कल्याण के क्षेत्र में किये गये सेवाकार्यो के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान 7 वें लायंस इंटरनेशल मल्टीपल कन्वेंशन में बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर फिल्मी अभिनेत्री सारीका दिक्षित की उपस्थिति में पीआईडी लायन वीके लड़िया, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन रोशन सेठी, जीएटी एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल , डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन यश शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया।


  *सर्वश्रेष्ठ क्लब और अध्यक्ष का सम्मान भी मिला।* 


इसके साथ ही इंदौर में आयोजित डिस्ट्रीक्ट अवार्ड सम्मान समारोह ‘‘कृतज्ञता‘‘ में भी लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर को कई अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें डिस्ट्रीक्ट का सर्वश्रेष्ठ क्लब, डिस्ट्रिक्ट का सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष और सर्वश्रेष्ठ क्लब ऑफ द डिस्ट्रिक्ट-सर्विस एक्टीविटी व इंटरनेशनल प्रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन यश शर्मा, पीडीजी लायन रश्मी गुप्ता, लायन कुलभुषण मित्तल के द्वारा प्रदान कर क्लब को सम्मानित किया गया।


 *कलेक्टर ने प्रशंसा की।* 


लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर द्वारा नगर में गर्मी को देखते हुए 9 स्थानों पर अस्थाई लायंस जल मंदिर लगाए गये थे। जिन्हें लेकर आईएएस नेहा मीना ने गत दिवस जिले में आयोजित बैठक में क्लब के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की थी और क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए लगातार सेवा कार्य में सलग्न रहने की बात कहीं। उक्त बात सीएमओ आशा भंडारी ने क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए बताई और लगातार सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


 *सेवा कार्य सतत जारी रहेंगे* 


 लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष लायन सुरेश प्रजापति ने कहा की क्लब के सदस्यों, समाजसेवियों के सहयोग  और मार्गदर्शन से क्लब लगातार पीड़ित मानवता की सेवा में लगा हुआ है और लगातार आगे  भी अपने सेवा कार्यों को जारी रखेगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.