थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे बिना टेस्ट ड्राइव चालू किया ऐसा लगता है या फिर कोई और कारण जिसका खामियाजा इस मार्ग से सफर करने वालें यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इस एक्सप्रेस वे पर आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है गुर्जर एक्सीडेंट की यादें अभी विस्मृत भी नही हुई थी कि एक और दर्दनाक हादसे ने थांदला सहित अनेक स्थानों के लोगों को क्षुब्ध कर दिया।
आज शाम करीब 7 बजे थांदला में चल रहे आंनद मेला संचालक के सहयोगी पार्टनर सैय्यद अज्जू भाई जावरा वाले थांदला से महज 10 किमी दूरी पर हादसे का शिकार हो गए उनके इको वाहन क्रमांक mp 09 zs 3172 का एक्सीडेंट इतना भयावह हुआ कि उन्हे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादसे का कारण अभी पता नही चला है लेकिन विगत कुछ दिनों में इस स्थान के आसपास अनेकों हादसे हो चुके है जो इस रोड़ की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते है। आपको बता दे कुछ समय पूर्व भी इसको लेकर थांदला पुलिस थाने पर चर्चा हुई थी जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर ने तमाम असुविधाओं व घटनाओं के साथ इस रोड़ की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वसन दिया था लेकिन उस बैठक के बाद भी इस एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है आपको बता दे बीते दिनों 4 बाइक वालों का एक्सीडेंट भी यही हुआ था जिसे थांदला अस्पताल लाया गया था हैरानी इस बात की है कि इस रोड़ पर बाइक प्रतिबंधित है फिर भी अनेकों बार मोटरसाइकिल भी हादसे की वजह बनते जा रहे है इन्ही कारणों से आज आंनद मेला भी बंद पड़ा है जिसे देखने नगर व ग्रामीणजन जब यहाँ आये तो उन्हें दोहरी मायूसी हुई। सभी अज्जू भाई को जन्नत नसीब होने की दुआ प्रार्थना के रहे है