क्षेत्र के कल्याणार्थ 11 कुंडीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ और श्रीमद् भागवत के शुभारंभ का ध्वज रोपण किया गया। धर्म ध्वजा के रोपण के साथ ही यज्ञशाला निर्माण व अन्य गतिविधियां हुई प्रारंभ। धर्म ध्वजा की पूजा का लाभ श्रद्वालुओं ने लिया। आयोजन दिनांक 30 दिसम्बर से 6 जनवरी तक में संतों का होगा समागम।



News@ हरीश राठोड 

 पेटलावद।  पंपावती नदी के पावन तट पर मेला ग्राउंड मैदान पर क्षेत्र के कल्याणार्थ श्री शिवशक्ति महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 30 दिसम्बर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। जिसके लिए कार्य के शुभारंभ हेतु ध्वज स्थापना रविवार पूूर्णीमा के दिन की गई। ध्वज स्थापना के लिए स्थानीय खेडापति हनुमान मंदिर से शोभायात्रा के रूप में ध्वज की पूजन कर ढोल के साथ यज्ञ स्थल तक लाया गया। जहां पर विधि विधान से ध्वजा को खडा किया गया। इस आयोजन के मुख्य महंत श्री 108 कुंदनदास महाराज ,जतिधाम आश्रम ,बडावदा के द्वारा बताया गया कि साधु संतों की प्रेरणा से भव्य 11 कुंडात्मक श्री शिवशक्ति महायज्ञ और संगीतमय सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान-गंगा महोत्सव एवं भव्य संत समागम दिनांक 30 दिसम्बर से 6 जनवरी के मध्य होने जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के रहवासी पधारे और धर्म का लाभ लेवे। पूजा का लाभ सभी उपस्थित श्रद्वालुओं ने लिया। विधि विधान से पूजन पं. नितेश दवे का द्वारा करवाया गया।

इस निमित्त आज ध्वज स्थापना की गई है। जिसमें अनंतखेडी पंचायत के सरपंच राजू भाई, पेटलावद वार्ड क्र.08 पार्षद ममता गुजराती, खेडापति हनुमान मंदिर पुजारी प्रदीप बब्बन दवे,जितेंद्र धाकड, सतीश टेलर,धनराज पांचाल,राजेश पाटीदार,धीरज पाटीदार,अशोक पाटीदार,शांतिलाल पाटीदार आदि उपस्थित रहे


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.