उर्वरक केन्द्रों का जिला स्तरीय दल द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया...Joint inspection of fertilizer centers was conducted by the district level team...



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

आज क्षेत्र भ्रमण कर विपणन सहकारी संस्था वेयर हाउस थांदला, पाटीदार वेयर हाउस पेटलावद में स्थापित सोयाबीन उपार्जन केंद्र एवं उर्वरक नगद विक्रय केन्द्र मार्कफेड डबललॉक केंद्र एवं मार्केटिंग संस्था पेटलावद द्वारा नगद उर्वरक केन्द्रों का जिला स्तरीय दल द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। सोयाबीन उपार्जन में शासन द्वारा तय मापदण्ड अनुसार ही खरीदी करने, उर्वरक नगद विवरण व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, उपायुक्त सहकारिता श्री दिनेशचंद्र भिड़े, जिला विपणन अधिकारी झाबुआ सुश्री अमिता मोरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खंड थांदला जीआर चौहान, पेटलावद श्री एमएस मुवेल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.