शनिदेव न्याय के देवता है,वे सभी के कर्मो का फल देते है-दादु गुरू। .... नगर में पधारे दादु गुरू का स्वागत हुआ और पत्रकारों से चर्चा की।... Shanidev is the god of justice, he gives the fruits of everyone's deeds - Dadu Guru. .... Dadu Guru, who arrived in the city, was welcomed and discussed with the journalists.

 



पेटलावद। 

 विश्व भर में इस समय जो जो उथल-पुथल चल रही है उसके पीछे स्पष्ट रूप से संसार के न्यायाधिपति शनि देव का प्रभाव है उक्त विचार गजासीन शनि धाम के संस्थापक और रहस्यदर्शी संत शिरोमणि 1008 श्री दादू जी महाराज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किया हुए यहां निजी यात्रा पर एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए थे इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग इस समय न्याय और नीति के सिद्धांतों पर चल रहे हैं सद्भाव से जी रहे हैं छल कपट और समाज विरोधी गतिविधियों से दूर हैं उनका अच्छा समय अब शुरू हो रहा है जबकि जो लोग लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं समाज विरोधी कार्यों में लिप्त है तथा अनीति का साथ दे रहे हैं उनके लिए काश्तकारी समय-समय शुरू हो रहा है श्री दादू जी महाराज ने कहा कि यह समस्त सृष्टि शनिदेव की कृपा से गतिमान है वह जीव मात्र की जीवन में अच्छे और बुरे का फर्क करते हुए कर्मों का हिसाब करते हैं और उसके अनुसार उन्हें दंड और पुरस्कार देते हैं उन्होंने कहा कि शनि देव परम कृपालु है यदि आपकी नियत अच्छी है तो शनि आप पर बहुत कृपा करेंगे लेकिन यदि आपने धर्म विरुद्ध नीति विरुद्ध आचरण किया तो वह कठोर दंड भी देंगे इसलिए हम सभी को नीति से चलना चाहिए इससे अच्छे समाज का निर्माण होगा इस मौके पर वर्मा परिवार के अशोक वर्मा, सुभाष वर्मा, अंशुल वर्मा सहित पूरे परिवार के द्वारा दादा गुरू का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर नप पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष हरिश राठौड,वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार, वीरेंद्र भट्ट, तहसील अध्यक्ष प्रकाश पडियार मनोज पुरोहित मोहन परमार नरेंद्र परमारअर्जुन सिंह ठाकुर,पियुष राठौड आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.