बंजारा समाज ने संत शिरोमणि सेवालालजी महाराज की 286 वीं जन्म जयंती मनाई।...

 



 पेटलावद। बंजारा समाज के आराध्य देव संत श्री शिरोमणी सेवालाल जी महाराज की 286 वीं जयंती के उपलक्ष्य में झाबुआ जिले के प्रत्येक  डांडो में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकडों ग्रामीणजन और महिलाएं शामिल हुई।जिसमें महिलाओं ने नृत्य करते और गरबा खेलते हुए शोभायात्रा मे निकले। वहीं पुरूष एक जैसी वेशभूषा पहनकर शोभायात्रा में निकले।इस मौेके पर   राष्ट्रीय स्वयं सेवक के जिला बोद्विक प्रमुख शुभम जी पंवार व जिला सह कार्यवाह संतोष जी निनामा तथा प्रवासी समुदाय के विभाग सह संयोजक पर्वतनाथ जी देवडा व जिला संयोजक कैलाशनाथ जी चौहान,जिला सह संयोजक भारत जी राठौड विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अतिथियों के द्वारा समाजजनों को बधाई दी गई। इसके साथ ही समाज के मंदिर पर महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।  

 साथ ही पिपलीपाडा से कैलाश नायक ,भवरसिंग मनावत,टांडालाला नायक  से हुकमसिंग पंवार,गोवर्धन मनावत,प्रेमसिंग मनावत,धनसिंग मनावत,गोढानिया खुर्द से भारत सिंग मानवत,संजय पंवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.