News@ हरीश राठोड
पेटलावद -- एक ओर जहां भ्रष्टाचार मिटा ने लिए सरकार द्वारा हर कदम प्रयास किए जा रहे है लेकिन आज भी बेखौफ भ्रष्टाचार हो रहा है। मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है। एक शिक्षक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि बीईओ साहब के नाम पर एरियर की राशि का भुगतान करने के नाम पर बाबू अवैध रूप से राशि ले रहा है और नहीं देने पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी बीईओ से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है यदि कोई एरियर के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहा है तो मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। अभी हाल ही में पिछले दिनों शिक्षा विभाग से जुड़े बीआरसी थांदला को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है जिसके बाद भी भ्रष्टों को किसी तरह से कोई डर नहीं है। आखिर भ्रष्टाचार का खेल कब तक चलता रहेगा। क्या जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी इस खेल में शामिल हैं और यदि नहीं हैं तो फिर इन अवैध वसुली बाजों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। कुछ तो डाल में काला है।