कट्ठीवाड़ा से अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट
क्षेत्र कि राजनीती का जाना माना नाम एवं कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता परवीन तोमर अपने सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कि सदस्यता ग्रहण करी। श्री तोमर एवं उनके पिता गोहायड़ा दादा पिछले कई दशकों से बड़ा खेड़ा के सरपचं हैं और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्त्ता रहे हैं।
श्री तोमर ने बताया कि भाजपा कि नीति एवं विकास कार्यों से प्रभावित हो कर हमने भारतीय जनता पार्टी कि सदस्य्ता ग्रहण करी हैं। भजपा के वरिष्ठ नेता, ज़िला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष भदभाई पचाया एवं सभी भजपा कार्यकर्ताओ के निरंतर प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया। सदस्य्ता कार्यक्रम में भदूभाई पचाया, विधयाक प्रतिनिधि रौशन पचाया, पूर्व मंडल अध्यक्ष नानसिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश, मंडल अध्यक्ष जयराजसिंह ठाकुर, परवीन तोमर, महेंद्र बामनिया, अंतिम गुप्ता, अशोक बरिया, प्रवीण चौहान, पप्पू बरिया, राजू भाई सरपंच, हरसिंह कनेश, सचिन सोलंकी, पूर्वराजसिंह जादव, शिव डावर, वेरसिंह चौहान, पिंटू चौहान आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।