News@सुरेश चन्द्र परिहार।
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए सारंगी से ग्यारह सदस्यों का दल आज रवाना हुआ है,सर्व प्रथम सभी यात्रियों ने सारंगी के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर जा कर बाबा हनुमान के दर्शन किये ओर हनुमान लला से बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए बल लिया ताकि अपनी यात्रा मंगलमय व सकुशल हों और अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के परिजन ओर इस्ट मित्र भी बस स्टैंड स्थिति मांता जी मंदिर तक विदा करने आएं और सभी ने यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो और सभी मनोकामना की मंगल कामनाएं के साथ विदा किया। सभी यात्री उज्जैन जाएंगे और वहां बाबा महाकाल ओर अन्य तिर्थ स्थल के दर्शन कर रात्रि में ट्रेन से आगे के लिए रवाना होंगे ।इस यात्रा में संजय उपाध्याय, हरीश राठी रतलाम, राहुल रजक, मनीष पाटीदार, दीपक जायसवाल, गायत्री राठौर, अमीषा राठौर, मंजू रजक, अलका रजक , आनंदीलाल चौहान, राहुल जायसवाल