कार्तिक सुदी चतुर्थी पर सैकड़ों भक्तों ने मंशा महादेव वृत का उद्यापन कर बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया।... वृत की प्रक्रिया कठीन है उसके के बाद भी हजारों श्रद्धालु करते हैं वृत।....

 


News@ सुरेश चन्द्र परिहार 

आज कार्तिक सुदि चतुर्थी के अवसर पर सारंगी नगर व आसपास के बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने कार्तिक सुदि चतुर्थी पर मंशा महादेव वृत को हजारों भक्तों ने अपने क्षेत्र के शिवालय में सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर में पहुंच कर महा सिद्धि वृत का उद्यापन किया । इस वृत को चार माह के लिए किया जाता है श्रावण सुदी चतुर्थी से वृत प्रारंभ होता है और कार्तिक सुदी चतुर्थी तक किया जाता है और कार्तिक सुदी चतुर्थी पर वृत ‌का उद्यापन विधि विधान से किया जाता है। ओर आम जन का इस वृत में अपार श्रद्धा से करते हैं और सभी की अपनी अपनी मनोकामना लेकरो करते हैं सभी की मनोकामना पूरी होती है यह वृत अन्य वृत से कठिन होता है हर सोमवार को सुबह उठ कर पवित्र जल से स्नान कर भोलेनाथ के सह परिवार की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंशा महादेव वृत की कथा को श्रवण किया जाता है जबतक वृत करने वाले सोमवार को कथा का श्रवण नहीं करते हैं तब तक ना जल ओर ना चाय ग्रहण नहीं कर सकते हैं कथा श्रवण के बाद ही चाय, पानी कर सकते हैं उसके बाद भी इस वृत को भक्तगण हजारों की संख्या में युवा, तरुण व बुजुर्ग माता बहने व महिलाएं श्रद्धा पूर्वक करते हैं और अपनी मनोकामना पूरी कर आज कार्तिक सुदी चतुर्थी पर वृत ‌का उद्यापन करते हैं जिसमें सभी कथा के नियमा अनुसार चार शेर आटा और सवा शेर घी और एक शेर गुड़ से ही मोदक बना कर बाबा महाकाल कों नेवैद्य लगा कर वृत की पुर्णा हुती की जाती है एक बार वृत लेनें पर हर वर्ष चार माह करना रहता ऐसा कुल चार वर्ष तक करना रहता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.