ऑपरेशन मुस्कान व पटरी की पाठशाला की जानकारी दी जीआरपी थाना मेघनगर पर रेल्वें रक्षा समिति की बैठक सम्पन्न...

 



थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 

थांदला/मेघनगर। रेल्वें यात्रियों के हित व उनकी सुरक्षा को लेकर गठित रेल्वें रक्षा समिति की बैठक रेल्वें मण्डल इंदौर झोंन के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देश पर नवागत थाना प्रभारी ममता अलावा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने मेघनगर सहित थांदला रोड़ व बामनिया के रक्षा वीरों से औचक परिचय प्राप्त करते हुए उनसे रेल्वें की बेहतरी व कम स्टॉफ में बेहतर काम कैसे करें को लेकर सुझाव मांगें ऐसे में नीलेश भानपुरिया व सुनील डाबी ने बताया कि मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र है ऐसे में समिति जीआरपी स्टॉफ बढ़ाने के लिए अपनी और से प्रयास करेगी वही पुलिस को जब भी आवश्यकता होगी वह ततपरता से सहयोग करेगी। भानपुरिया ने कहा कि जनता में जीआरपी व आरपीएफ पुलिस के कार्यों को लेकर अनेक भ्रांतियां है इसलिए इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। मेघनगर जीआरपी थाना संयोजक पवन नाहर, समकित तलेरा, सोहनसिंह परमार व कमला डामोर ने थांदला रोड़ की अव्यवस्थाओं सह टेम्पों स्टैंड की आवश्यकता पर जोर दिया वही बामनिया के रक्षा वीर स्वप्निल वागरेचा व सुमित अग्रवाल ने पर्यावरण को बढ़ावा देने परिसर में पौधें रोपने सम्बन्धी अभियान चलाये जाने की बात कही। थाना प्रभारी ममता अलावा ने सभी सदस्यों से चर्चा करते हुए वर्तमान में पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान व पटरी की पाठशाला की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जल्द ही नुक्कड़ सभा आयोजित कर रेल की पटरियों के आसपास बसे जन समुदाय को जागरूक करने हेतु समिति की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य राकेश खेमसरा, विमल जैन, अलीअसगर बोहरा, अमित भण्डारी, भूपेंद्र बरमण्डलिया, दशरथ कट्ठा, पलाश भण्डारी, अर्चित जैन, लोहित झामर आदि रक्षा समिति सदस्य व एएसआई सवेसिंग, भालचंद चरपोटा, राहुल हाड़ा, अनूप नायक सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद था। अंत में मेघनगर के पत्रकारों व रक्षा समिति सदस्यों ने नवागत थाना प्रभारी को दीपावली मिलन का उपहार भेंट किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.