अपनी जिंदादिली के कारण सदा याद आयेंगें थांदला के अरविंद रुनवाल - अनेक संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि....





थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट 


थांदला। नगर के प्रतिष्ठित रुनवाल परिवार के सुश्रावक हँसमुख मिलनसार जिंदादिल इंसान के रूप में अपनी अलग ही पहचान बनाने वालें समाजसेवी अरविंद रुनवाल का अचानक हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। जिसने भी यह समाचार सुना हर कोई स्तब्ध सा रह गया और उनके साथ बिताए क्षण याद करने लगा। सोशल मीडिया मोबाइल सभी जगह उन्हें याद करने व श्रद्धांजलि देने की होड़ लग गई। अरविंद रुनवाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े होकर हर समाज वर्ग की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे यही कारण है कि उनकी पत्नी कामिनी रुनवाल वार्ड क्रमांक 2 से सर्वाधिक मतों से जितने वाली पार्षद भी बनी। अरविंद रुनवाल तेरापंथ सभा के लंबें समय तक अध्यक्ष भी रहे वही प्रदेश कार्यकारिणी में भी उनका प्रमुख स्थान रहा है। रुनवाल अपने अंतिम समय में भी कल्याणपुरा में नवनिर्मित तेरापंथ भवन के उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए थे ऐसे में तेरापंथ सभा के पदाधिकारियों को उनके निधन की सूचना पर विश्वास भी नही हुआ था वहाँ से अनेक के बाद रात करीब 8 बजे उन्हें बेचैनी के साथ एक उल्टी हुई और गिर पड़े सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ कमलेश परस्ते अविलंब उनके निवास पर पहुँच कर प्राथमिक उपचार के बाद हार्ट पम्प का भी प्रयास किया किंतु उनके प्राण नही बचा सके। अरविंद स्व. सुश्रावक श्री राजेंद्रकुमार के ज्येष्ठ पुत्र होकर तेरापंथ सभा पूर्वाध्यक्ष अभय व इंदर रुनवाल के भाई, नवधा व ग्रिशा (गौरी) के पिता व ऋषि, अंशुल, हिमांशु के अंकल थे।


दोनों पुत्रियों संग परिवारजनों ने दी मुखाग्नि


 ऐसे जिंदादिल व्यक्तित्व के अचानक चले जाने पर उनकी अंतिम यात्रा दर्शन के लिए अनेक सामाजिक संगठनों के सैकड़ो लोग शामिल हुए। नगर के उत्तरी छोर पर बनी स्वर्ग वाटिका में उनकी दोनों पुत्रियों ने उन्हें न केवल कंधा दिया अपितु परिजनों के साथ मुखाग्नि देते हुए अन्य जरूरी रस्म अदायगी भी की। इस अवसर पर तेरापंथ सभा मालवा प्रांताध्यक्ष संजय गाँधी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, श्रीसंघ पूर्वाध्यक्ष नगीनलाल शाहजी, पूर्व जियोस विश्वास सोनी, आरएसएस विभाग प्रमुख आकाश चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामर, अक्षय भट्ट, समर्थ उपाध्याय, संजय भाबर आदि ने शाब्दिक व पवन नाहर ने दो लोगस्स के काऊसग्ग करवाते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रदीप गादिया ने किया। इस अवसर पर जनसहयोग निधि के रूप में स्वर्ग वाटिका जीर्णोद्धार के लिए 8290 रुपये की राशि एकत्रित हुईं जिसे सञ्चालक मयूर तलेरा को सुपुर्द किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.