थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - जिले के रम्भापुर सजेली मार्ग इन दिनों अपराधियों ने अपराधियों का गढ़ बनने लगा है इस मार्ग से होकर गुजरने वाले चार पहिया वाहनों पर पत्थर बाजी के चलते वाहन चालक घायल हो रहे हैं घटना की जानकारी अनुसार 29 अक्टूबर बुधवार को शाम लगभग 6:30 बजे नित्य की तरह अपना मेडिकल बंद कर लौट रहे निर्मल डा. निर्मल भरपोडा के वाहन क्रमांक एमपी 45 C 1321 पर अज्ञात बदमाशों ने दनादन पत्थरों से हमला कर दिया बदमाशों द्वारा की गई इस घटना में डॉक्टर भरपोडा तो बाल बाल बच गए किंतु उनके चार पहिया वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घटना की जानकारी रम्भापुर पुलिस को मिली लेकिन मेघनगर में बड़ी सांप्रदायिक घटना घटने से पुलिस उस मामले में व्यस्त रही घटना के तीन दिन पश्चात 1 नवंबर की शाम एक बार पुनः थांदला से सजेली मार्ग से रम्भापुर की ओर जा रहे तीन वाहन जिनमे वाहन क्रमांक एमपी 45 जी 13 29 जीजे 20 सिए 3432 जीजे 20 एकुय 8432 वाहनों पर भी पत्थर बाजी की घटना के चलते वाहन क्षतिग्रस्त हुए वाहन मालिक प्रवीण नायक डा. हरीश हाडा नारायण नायक ने बताया कि इस मार्ग पर घटनाएं होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है इस मार्ग पर पुलिस गस्त शुरू कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए इस संबंध में चौकी प्रभारी झाला का कहना है की घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल का निरीक्षण किया गया मार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग शुरू करने के साथ ही साइबर माध्यम से अपराधियों का पता लगाया जा रहा है साथ ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायगी हरी सिंग झाला चोकी प्रभारी रम्भापुर

