थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला - विगत दिनों थाना थांदला क्षैत्र अन्तर्गत पेटलावद -थान्दला रोड़ श्री श्याम ऑटोडील से अज्ञात बदमाशों के पवन पिता बसन्तीलाल राठौर की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखी 16 फोरव्हील वाहनों की बैटरी तथा एक टेबल पंखा, एक साउण्ड सिस्टम तथा पड़ोसी राकेश जैन के फार्म हाउस से ए.सी.,इन्वेटर व बैटरी,साउण्ड सिस्टम,गैस की टंकी चोरी हुई तथा रोहन की गाडी में तोड़फोड़ की थी । चोरी हुए सामान की किमत करीबन एक लाख पचास हजार रुपये के आसपास होगी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थान्दला पर अपराध क्रमांक 524/25धारा 331(4),305(A),324(4) बी.एन.एस.का पंजीबंध कर विवेचना में लिया गया उक्त अपराध की पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित करने पर थाना प्रभारी थान्दला द्वारा उक्त अपराध के अज्ञात आरोपियों की पतारशी हेतु विश्वसनीय मुखबीर मामुर किये गये । अनुसंधान के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही योगेश पिता बन्टी गवली उम्र 24 साल निवासी थान्दला से पुछताछ करते अपने साथी मिथुन पिता राजमल जाति भाभर चामटा निवासी ऋतुराज कालोनि थांदला के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया गया । जिस पर आरोपी योगेश को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी योगेश से बैटरीया ,इन्वेटर , एवं साउण्ड सिस्टम जप्त किया गया तथा योगेश के द्वारा बताया कि आधा चोरी का सामान हमने रुण्डीपाड़ा की जंगल में छुपाया है व चोरी किया सामान में एक बैटरी हमने मोहम्मद फिरोज पिता जमील लखारा निवासी गांधी चौक थान्दला को बैच दी है जिस पर आरोपी मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर एक बैटरी जप्त की गई । आरोपीयों से कुल 1,50000 रूपये का मश्रुका जप्त किया गया है तथा प्रकरण में शेष आरोपी मिथुन पिता राजमल जाति भाभर चामटा निवासी ऋतुराज कालोनि थांदला की पतारशी जारी है उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) थांदला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक अशोक कनेश के नेतृत्व में उनि.राजाराम भगोरे, कार्यवाहक सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 504 खेमसिंह ,आरक्षक 673 जितेश , आर.442 राहुल, आर.618 अनिल की मुख्य भुमिका रही ।

