झाबुआ ।अखिल भारतीय क्षत्रिय सिरवी समाज उज्जैन ट्रस्ट का 47 वा अर्धवार्षिक सम्मेलन एवं मिलन समारोह कार्तिक पूर्णिमा पर योगमाया मंदिर उज्जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण भारत से पधारे सीरवी समाज के विशेष भामाशाह की अध्यक्षता में योगमाया मंदिर उज्जैन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिनेश सतपुड़ा के द्वारा किया गया। एवं स्वागत भाषण हरिराम सिंधडा राजगढ़ के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि देशभर से विभिन्न राज्यों में स्थित श्री आई माताजी के शहस्त्र धामो में से एक मुख्य धाम श्री योग माया नवदुर्गा मंदिर उज्जैन सिरवी समाज का गौरव है यह उज्जैन ट्रस्ट के द्वारा वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर समाज जनों के लिए विशेष सेवाएं प्रदान की जाती है वहीं बड़े ही गर्व एवं हर्ष की बात है कि समाज जनों के अमूल्य सहयोग से यह प्रमुख धाम उज्जैन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर की ओर बढ़ रहा है इसे हेतू समाज के सभी बंधु बधाई के पात्र हैं वर्तमान में योगमाया मंदिर धर्मशाला में कमरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसमें जिन जिन भामाशाहों ने रूम को जिण़ोद्धार के लिए दान राशि दी उन्हें उज्जैन ट्रस्ट के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
मंदिर की धर्मशाला में लिफ्ट लगाना
योग माया मंदिर उज्जैन की धर्मशाला में दो लिफ्ट लगाईं जाना है उसमें एक लिफ्ट का कार्य प्रगति पर है उसके लाभार्थी उज्जैन ट्रस्ट के सचिव महोदय भामाशाह हीरालाल जी पटेल के करकमलों से लगाई जाएगी वहीं दूसरी लिफ्ट के लाभार्थी उज्जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष भामाशाह भगवान सिंह चौहान के करकमलों से लगाई जाएगी।
धर्मशाला की बाहर बनी दुकान की हुई नीलामी
जोगमाया मंदिर उज्जैन ट्रस्ट की धर्मशाला के बाहर बनी दुकान की नीलामी भी लगाई गई दो लाख बावन हजार की राशी जिसमें सबसे अधिक नीलामी के भामाशाह मुकेश नारायण पडियार पेटलावद के लाभार्थी बने।
मंदिर धर्मशाला का खर्च का ब्यौरा
योग माया मंदिर उज्जैन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश जी चौधरी के द्वारा ट्रस्ट का आय-व्यय का लेखा जोखा का ब्योरा समाज बंधुओ के सामने रखा गया। अंत में जोगमाया मंदिर उज्जैन ट्रस्ट में आगामी एवं संभावित योजनाओं के कार्यक्रम हेतु विचार विमर्श सिरवी समाज बंधुओ के द्वारा किया गया।

