पेटलावद हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
गौसेवक और प्रसिध्द कथावाचक पं कमलकिशोर जी नागर के मुखारबिंद से ग्राम बेकल्दा मे भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।दिनांक 17 अप्रेल से भागवत ज्ञान गंगा की शुरुआत होगी।ग्राम बेकल्दा मे भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन किया जाएगा।ग्राम बेकल्दा मे सप्त दिवसीय कथा प्रतिदीन 12 से 3 बजे के बीच होगी।जिसमे भारी संख्या मे कथा श्रवण हेतु भक्तगण पहुंचेंगे।कथा आयोजन की तैयारी भी शुरु हो गई है।आपको बता दे कि दो वर्ष दो माह पुर्व ग्राम जामली मे पं नागर जी के श्रीमुख से कथा वाचन हुआ था,जिसके बाद अंचल मे 17 अप्रेल से बेकल्दा मे भागवत ज्ञान गंगा बहेगी।