थांदला से इमरान खान की रिपोर्ट
थांदला शहर सहित जिलेभर के आसमान में शनिवार को रमजान का चांद दिखाई दिया। रमजान का चांद दिखाई देने से समाजजनों में उत्साह है। अब कल से पवित्र माह की शुरूआत होगी। समाजजन पूरे माह खुदा की ईबादत करेंगे। मस्जिदों व घरों में विशेष नमाज अदा की जाएगी मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि शनिवार शाम को रमजान का चांद दिख गया है। चांद दिखने के साथ ही पवित्र माह की शुरूआत भी हो गई है। समाजजन कल 03 अप्रैल से पहला रोजा रखेंगे। इस पवित्र माह में प्रतिदिन मसजिदों व घरों में समाज के सदस्य खुदा की ईबादत करेंगे। 30 दिन तक चलने वाले इस पवित्र माह में प्रतिदिन सुबह सेहरी व शाम को इफ्तारी का आयोजन होगा। चांद दिखाई देने से समाज के प्रत्येक व्यक्ति में उत्साह है। माह के पूर्ण होने पर ईद का पर्व मनाया जाएगा। समाजजन एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं देंगे। ईद पर भी मस्जिदों व ईदगाह में विशेष नमाज होगी।