अकल्पनीय अविश्वसनीय जब घट जाता है तो वह दर्शनीय हों जा ता है। साध्वी पुण्य शीला...



 पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद।अविश्वसनीय जब घट जाता है तो वह दर्शनीय हो जाता है मणिलाल के बारे में लोग विस्मय से  यही कह रहे हैं क्या उन्होंने तपस्या करी? तब तो देखने आना पड़ेगा पर उन्होंने आत्मा को निर्मल करने का श्रेष्ठ कार्य काया से किया है यह समझदारी का कार्य है मनुष्य जन्म कुछ कर जाने के लिए मिला है यह समझ आ जाने पर दुष्कर कार्य भी व्यक्ति कर लेता है पेटलावद के घरों में शहनाई  तो खूब बज गई है पर इस चातुर्मास में हर घर से तपस्या की शहनाई बजना चाहिए ताकि हर घर में शाश्वत सुख की की स्थापना हो सके श्रीसंघ में मधु बहन कटारिया संजय मोदी सुहानी मेहता तपस्या से कर्म निर्जरा का महान कार्य कर रहे हैं उन सभी सेअधिक से अधिक जुड़ कर पर्व पर्युषण पर अधिक से अधिक नवरंगी तपस्या की झड़ी लगाना है उक्त बात पुण्य पुंज साध्वी श्री पुण्य शीला जी ने श्री संघ उपाध्यक्ष मणिलाल चाणोदीया द्वारा अपने जीवन की पहली बड़ी 11 उपवास कि तपस्या करने पर आयोजित तप समारोह में कही।

 पेटलावद गौरव साध्वी  महक श्री जी ने कहा एसिडिटी को रोकने में जो ऐसीलाक काम करती है वहीं आत्मा में अहंकार की एसिडिटी रोकने  में जिनवाणी अचूक औषधि का काम करती है।

 आज मधु कटारिया  27 संजय मोदी के 21  सुहानी मेहता  12 मांगीलाल राठौड़  10 रवि मेहता के 3 उपवास की तपस्या चल रही है ।पारस मोदी श्रीमती अंजलि कटकानी व एक गुप्त तपस्वी ने धर्म चक्र की आराधना पुर्णl की है 10 वर्षीय अणु ऋषभ कटकानी ने लगातार 33 दिन तक बेयासना किया उनका श्री संघ द्वारा सम्मान किया गया आज माहावीर समिति अणु मित्र मंडल द्वारा भी तपस्वी  का सम्मान किया गया।महावीर समिति के अध्यक्ष संजय चाणोदीया अणु मित्र मंडल अध्यक्ष सिद्दू चाणोदीया पूर्व उपाध्यक्ष सोहनलाल चाणोदीया अमृता भंडारी मनीष पिरोदिया चेल्सी भंडारी ने शब्दों व गीतों से अपने भाव रखें। चाणोदीया का बहुमान राहुल भंडारी ने नो उपवास तो श्रीमती पुष्पा पिरोदीया ने एकासने के मासखमण  की बोली लेकर किया आज चौबीसी का आयोजन अभय कुमार शांतिलाल चाणोदीया परिवार की ओर से तो प्रभावना संजय कुमार शांतिलाल चाणोदीया अशोक मेहता की ओर से वितरित की गई कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कटकानी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.