विरोधी ताकतों को देश मे रहने का अधिकार नही...प्रांताध्यक्ष आशीष जी बसु....हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में अखण्ड भारत सन्कल्प दिवस मनाया गया....भारत माता की आरती के साथ आजादी के अम्रत महोत्सव का हुआ आयोजन.....

 





पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद।आजादी की 75 वी वर्षगांठ अम्रत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है।

प्रांताध्यक्ष की रही उपस्थिति...

 इसी क्रम में  शनिवार 14 अगस्त की शाम को नगर में हिन्दू जागरण मंच के  तत्वावधान में   अखण्ड भारत सन्कल्प दिवस मनाया गया और विशाल कार्यक्रम हुए  आयोजन  एक निजी गार्डन में किया गया । जिसके  मुख्य अतिथि  हिन्दू जागरण मंच के प्रांत अध्य्क्ष आशीष जी बसु थे ।  ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कैरियर एकेडमी के राजेश पटेल ने की।   

विरोधी ताकतों को देश मे रहने का अधिकार नहीं....

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  प्रांत अध्य्क्ष आशीष जी बसु ने भारत माता की अखंडता के लिये  हमारे मन मे देश भक्ति की भावना होना जरूरी है । जो भी विरोधि ताकते भारत माता के टुकड़े करने की बात कहती है उन्हें भारत की धरती पर रहने का अधिकार नही। भारत माता के  बेटो का सपना अखण्ड भारत है ।

भारत माता की उतारी आरती...

कार्यक्रम की पूर्णता से पूर्व उपस्थितजनों ने भारत माता की आरती उतारी । इस कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं सहित नगर के सेकड़ो गणमान्य नागरिक   उपस्थित थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.