रोटरी क्लब ने की तपस्वीयो की अनुमोदना...

 


पेटलावद जैन समाज के चातुर्मास प्रारंभ होते ही तपस्या  झड़ी लग गई है स्थानकवासी श्री संघ में पूज्य श्री पुण्यशिलाजी महाराज साहेब का चातुर्मास चल रहा है और महाराज साहब की प्रेरणा से कई तपस्वी अपनी तपस्या मनोबल के साथ कर रहे हैं इसी कड़ी में रोटरी क्लब के पूर्व सचिव रोहित कटकानी के आज 26 उपवास पूर्ण हुए और रोटेरियन आभास सोलंकी की माताजी श्रीमती कल्पना सोलंकी के 15 उपवास पूर्ण हुए दोनों तपस्वी आगे बढ़ते हुए निरंतर तपस्या जारी रखेंगे दोनों तपस्वीओ की अनुमोदना रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के द्वारा की गई रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय चाणोदिया व सचिव नीलेश मेहता ने दोनों तपस्वीयो का शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर उनका बहुमान किया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब संस्थापक अध्यक्ष राहुल मुथा पूर्व अध्यक्ष रवि मेहतासचिव नीलेश मेहता अनूप मेहता मनीष चाणोदिया कीर्तिश चाणोदिया पदम मेहता अरुण मेहता आकाश सोलंकी इनरव्हील क्लब से सदस्य उपस्थित थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.