चार धाम आश्रम उज्जैन से पधारे आचार्य रामस्वरूपजी महाराज का पेटलावद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया स्वागत.....

  



पेटलावद सेहरिश राठौड़ की रिपोर्ट

पेटलावद ।सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मालवा प्रांत द्वारा झाबुआ में आयोजित विशाल कावड़ यात्रा में उज्जैन चार धाम आश्रम से आचार्य श्री रामस्वरूप जी महाराज शामिल होने हेतु उज्जैन से झाबुआ की ओर प्रवास पर थे, इस दौरान पेटलावद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड एवं खंड इकाई के द्वारा आचार्य श्री रामस्वरूप जी महाराज का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं आचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आचार्य जी के साथ विनोद जी शर्मा प्रांत सह मंत्री एवं वासुदेव जी पंड्या प्रांत संयोजक भी उपस्थित रहे।

*इन्होंने किया स्वागत*

 स्वागत  के इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील खोड़े प्रखंड संयोजक नीति राज सिंह राठौर प्रखंड उपाध्यक्ष नीलेश सोनी प्रखंड मंत्री तरुण भरत चौधरी प्रखंड मंत्री कुलदीप चौहान गोरक्षा प्रमुख शान ठाकुर एवं सदस्य राजेन्द्र मालवीय, रोहित सोनी, महावीर गोड, अनिल डामर, मयूर गवली आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.