पेटलावद। श्रावण माह में मन्दिरो ओर शिवालयों पर बाबा के भक्तो की भीड़ उनकी श्रदां ओर आराधना, भक्ति और अटूट विस्वास को दर्शा रही है।
*मनसा महादेव का व्रत लिया*
श्रावण माह के तीसरे सोमवार को नगर के सभी मन्दिरो विशेष रूप से शिव मंदिरों में अलसुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया। आज शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को पुराण प्रसिद्ध मनसा महादेव व्रत का भी शुभारंभ हुआ। जो आगामी 04 माह तक चलेगा।
नगर के राजापुरा स्थित प्राचीन श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर पर कुछ समय पूर्व ही विधि विधान के साथ शिव परिवार की नवीन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा भक्तो ने की है। जो पूरे क्षेत्र में नर्मदेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है । इस नवीन मन्दिर पर भी भक्तो ने मन्शा महादेव व्रत विधि विधान से पूजन करके शुरू किया। सुबह भक्तो ने विशेष अभिषेक भी किया। शाम को भक्तो ने नर्मदेश्वर महादेव का विशेष ओर आकर्षक श्रंगार किया।