पेटलावद से हरिश राठौड़ की रिपोर्ट
पेटलावद । आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर और प्रशासन के साझा सहयोग से शनिवार को नगर में तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों राजस्व विभाग शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियोंऔर लायंस क्लब ग्रेटर के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
तिरंगा मैराथन का शुभारंभ गांधी चौक बस स्टैंड से हुआ जोकि श्रद्धांजलि चौक होते हुए शासकीय स्कूल मैदान पहुंची तिरंगा मैराथन में सभी लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर दौड़े मैराथन के समय सभी का उत्साह देखने लायक था जोश के साथ आयोजित इस तिरंगा मैराथन ने नगर में तिरंगा को लेकर एक नई ऊर्जा का संचार किया
मैराथन की समाप्ति पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
*ये रहे उपस्थित*
इस मौके पर एसडीएम शिशिर गेमावत ,एसडीओपी सोनू डावर, तहसीलदार जगदीश वर्मा सहित लायंस क्लब पेटलाद ग्रेटर के चार्टर अध्यक्ष लायन अनिल शर्मा अध्यक्ष लायन रवि राजपुरोहित , सचिव लायन सुरेश प्रजापत , कोषाध्यक्ष लायन प्रवीण पवार लायन राजेश यादव लायन संजय कहार, लायन पवन गुप्ता,लायनअमित चौहान,लायन नवीन वैरागी, लायन दिलीप पाटीदार,लायन अनुप महाजन, लायन वीरेंद्र भट्ट , लायन धर्मेंद्र वैरागी, लायन कोमल सिंगार सहित सदस्यगण उपस्थित थे|